
दिल्ली पुस्तक मेले दिल्ली बुक फेयर के उद्घाटन समारोह का आयोजन फ़ोयर एरिया, हॉल संख्या 12 एवं 12ए, भारत मंडपम, नई दिल्ली में प्रातः 11:00 बजे, 06 अगस्त, 2025 को किया जा रहा हैं., उद्घाटन माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी द्वारा, दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री श्री कपिल मिश्रा जी, मुख्य अतिथि, की उपस्थिति में किया जाएगा।