वैश्विक हिंदी परिवार – एक परिचय
वैश्विक हिंदी परिवार हिंदी का वैश्विक मंच है। इसमें 50 से अधिक देशों और भारत के प्राय: सभी राज्यों में स्थित लेखकों / विद्वानों की सक्रिय भागीदारी है । इसका रविवार को होने वाला साप्ताहिक ऑनलाइन कार्यक्रम हिंदी पर विमर्श के लिए केन्द्रीय कार्यक्रम बन गया है । इन कार्यक्रमों में 1000 से अधिक लोगों में माननीय मंत्री, विशिष्ट व्यक्ति, कुलपति, वरिष्ठ अधिकारी, विद्वान, लेखक, वैज्ञानिक, पत्रकार शामिल हैं। वैश्विक हिंदी परिवार की शीर्ष टीम अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों से लेकर विश्व हिंदी सम्मेलनों का आयोजन कर चुकी है। परंतु हमारा ध्यान केवल कार्यक्रमों पर नहीं है। हम भाषा और समाज के लिए ठोस परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं। हमारा पिछले पाँच महीने से मासिक न्यूज़ लैटर निकल रहा है। vaishvikhindi.com नामक वैबसाइट के लिए प्रमुख विद्वानों की टीम कार्यरत है। वैश्विक हिंदी परिवार हिंदी की सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं का समन्वय करने वाला संगठन है। हमारी प्राथमिकताओं में नयी पीढ़ी को अपनी भाषा से जोड़ना है, देवनागरी लिपि को संरक्षित करना है और हिदी को ज्ञान-विज्ञान की भाषा बनाना है। व्यावसायिक क्षेत्र में हिंदी का विकास ही हिंदी का भविष्य है। हम भाषा के प्रति सहानुभूति पर नहीं योगदान पर विश्वास करते हैं। आप सब का आह्वान करते हैं कि भाषा संबंधी परियोजनाओं को अपनी ऊर्जा और समय और योगदान कर मूर्त रूप दें। आप जिन परियोजनाओं में सक्रिय सहभागिता कर सकते हैं, उनकी सूची नीचे है। कृपया गूगल फार्म भर कर हमारी परियोजनाओं में भागीदार बनें।