द फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट तथा गोल्डन पीकॉक इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शंस एलएलपी ने विगत कुछ समय से महत्वपूर्ण फिल्मी एवं कला जगत से जुड़ी हस्तियों की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उनके कृतित्व पर ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के माध्यम से उन्हें याद करने की परपंरा शुरू की है। इससे पूर्व हम राज कपूर और गुरुदत्त को याद कर चुके हैं, जिसे देश विदेश के दर्शकों एवं श्रोताओं से अपार सराहना मिली थी।

इस श्रृंखला की अगली कड़ी में हम मशहूर भजन गायक, गीतकार एवं संगीतकार पुरुषोत्तमदास जलोटा जी को उनके सौवें जन्मदिन के पावन अवसर पर मंगलवार, 09 सितम्बर, 2025 को अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन संगोष्ठी के माध्यम से कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करने कि गई। 09 सितम्बर, सन 1925 को फगवाड़ा, पंजाब में जन्मे पद्मश्री पुरुषोत्तमदास जलोटा जी भज मन राम चरण सुखदायी,श्रीराम चंद्र कृपालु भज मन, गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, शिवोहं जैसे अनेक भजन गाने वाले पुरुषोत्तमदास जलोटा जी को श्रद्धांजलि के स्वरूप ‘भजन के शिखरोत्तम पुरुषोत्तम’ शीर्षक से ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पुरुषोत्तमदास जलोटा जी के सुयोग्य सुपुत्र एवं प्रख्यात भजन एवं ग़ज़ल गायक अनूप जलोटा जी रहे, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध फिल्मी एवं भजन गायिका पामेला जैन जो प्रसिद्ध साहित्यकार बिमल मित्र की नातिन भी हैं उपस्थित रहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता द फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट तथा गोल्डन पीकॉक इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शंस एलएलपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर पुनीत बिसारिया द्वारा की गई। कार्यक्रम का कुशल व सफल संचालन नीदरलैंड की प्रवासी लेखिका विदुषी डॉ ऋतु शर्मा नन्नन पाँडे जी ने किया। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन ट्रस्ट के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ संजय अनंत जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य ट्रस्ट के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव जी ने प्रस्तुत किया तथा ट्रस्ट के अंतरराष्ट्रीय सचिव प्रो प्रभात श्रीवास्तव जी सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। सरस्वती वंदना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका कवयित्री डॉ मनीषा गिरि मनमुग्ध द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर अनूप जलोटा जी तथा पामेला जैन जी अपने भजनों की सुमधुर सुवास से रस घोले व अनुप जलोटा जी ने अपने पिता जी के साथ बिताए आत्मीय अनुभव व संस्मरणों को भी दर्शकों के साथ साझा किया। अंत में इस संस्था के अध्यक्ष डॉ पुनीत बिसारिया जी द्वारा इस संस्था के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वरिष्ठ लेखिका व इस संस्था की मिडिया प्रभारी डॉ सुनंदा श्रीवास्तव द्वारा आभार ज्ञापन दिया गया। यह कार्यक्रम ज़ूम पर आयोजित किया गया और फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया मंचों पर इसका सीधा एवं रिकॉर्डेड प्रसारण किया था।

रिपोर्ट-:

अंतरराष्ट्रीय संयुक्त सचिव

डॉ ऋतु शर्मा ननंन पाण्डेय वैश्विक प्रतिनिधि

व अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिन्दी संगठन नीदरलैंड

RituS0902@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »