इंद्रधनुष सांस्कृतिक परिषद
Indradhanush Sanskritik Parishad
पता:
श्री प्रह्लाद रामशरण
अध्यक्ष,
इंद्रधनुष सांस्कृतिक परिषद
30, स्वामी दयानंद स्ट्रीट, बो बाँसे, मॉरीशस
Phone: 00 230 454 7554
पृष्ठभूमि:
हिंद महासागरीय मॉरीशस की पावन भूमि पर 20 अगस्त 1988 को ‘इंद्रधनुष सांस्कृतिक परिषद’ संस्था की स्थापना की गई।
उद्देश्य:
मॉरीशस के बहुजातीय समुदायों की भाषाओं एवं उनमें सृजित साहित्य को सुव्यवस्थित रूप से संरक्षित करना, उसके विकास और संवर्धन को प्रोत्साहन देना और साथ-साथ ऐसा प्रयास करना जिससे देश के बहुजातीय समाज में व्याप्त भिन्न-भिन्न भाषाएँ, दीवारें न बनकर, एक पुल का काम करें जिससे यहाँ की विभिन्न सांस्कृतिक इकाइयों को एक सूत में पिरोकर, उसे ‘अनेकता में एकता’ का पारिदृश्य दिया जा सके।
उल्लेखनीय सूचनाएँ:
इंद्रधनुष सांस्कृतिक परिषद के जनक, मॉरीशस देश के जाने-माने शोध-कर्ता एवं साहित्यकार श्री प्रह्लाद रामशरण और उनके आदि सहयोगी मित्र (डॉ. उदय नारायण गंगू, श्री जनार्दन कालीचरण इत्यादि) थे। इनमें से अधिकांश लोग आज तक परिषद के संचालन में सहयोग देते हैं। सन् 2000 से ‘इंद्रधनुष’ पत्रिका को त्रिभाषी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस पत्रिका ने न सिर्फ़ मॉरीशस अपितु विश्व की हिंदी पत्रकारिता को भी एक अद्भुत आयाम दिया। सन् 1988 से अब तक इंद्रधनुष सांस्कृतिक परिषद अपने प्रत्येक विशेषांक का लोकार्पण समारोह भव्य रूप से करती आ रही है।
सूचना-स्रोत: विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस
