हिंदी संगठन

Hindi Speaking Union

पता:

1st Floor, Old Prison Building (near Renganaden Seeneevasen Building), Maillard St. Port Louis Mauritius

Email: hindi@hsumauritius.org

Phone: 00 230 2087189

पृष्ठभूमि:

हिंदी संगठन की स्थापना विधान सभा में पारित विधेयक संख्या 33 के तहत 12 दिसंबर 1994 को हुई थी। परंतु इस औपचारिक मान्यता से पूर्व इस के जनक, संगठन के संरक्षक स्वर्गीय सर रवींद्र घरभरन थे जिन्होंने कुछ हिंदी समर्थकों की उपस्थिति में इस के प्रथम सदस्यों की नियुक्ति की।

उद्देश्य:

1. हिंदी के बोलचाल स्वरूप तथा हिंदी साहित्य के सृजन को प्रोत्साहित करना।

2. राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आदान-प्रदान कार्यक्रमों द्वारा संस्कृति का प्रचार करना।

3. हिंदी का प्रचार-प्रसार करना।

उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:

1. संगठन वर्ष भर साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन करता हे, यथा, साहित्यिक चर्चाएँ, साहित्यिक गोष्ठियाँ, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन तथा साहित्यिक कार्यशालाओं, स्थानीय व विदेशी विशेषज्ञों द्वारा वक्तव्य, विचार विमर्श तथा कार्यशालएँ आदि।

2. एम.बी.सी. रेडियो पर प्रत्येक शनिवार ‘ज्ञानसरोवर’ नामक कार्यक्रम की प्रस्तुति होती है जिसके अन्तर्गत हिंदी में विभिन्न विषयों पर चर्चा होती है।

3. मॉरीशसीय हिंदी की दशा, दिशा एवं संभावनाओं की चर्चा हेतु जहाँ एक ओर भारतीय प्रतिनिधि आप्रवासी सम्मेलन में भाग लेते हैं वहीं विश्व हिंदी सम्मेलनों में भी हिंदी संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आलेख प्रस्तुत किए जाते हैं।

4. हिंदी संगठन स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना मंच तैयार करता है तथा हिंदी के बोलचाल तथा आप्रवासी हिंदी साहित्यकारों को साहित्य लेखन में मदद करता है।

5. संगठन साहित्यिक पुस्तकों को देश के पुस्तकालयों में नि:शुल्क बाँटता है।

6. स्थानीय साहित्यकारों को हर वर्ष सम्मान भी दिया जाता है।

सूचना-स्रोत:

https://vishwahindidb.com/show_organisation.aspx?id=74

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »