लंदन, 15 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों ने लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की। यह मुलाकात पुरुष टीम के इंग्लैंड से 22 रन से रोमांचक मैच हारने के एक दिन बाद हुई, जिससे इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। 

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी उपस्थित रही। महिला क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद है।

क्लेरेंस हाउस गार्डन के शांत वातावरण में किंग चार्ल्स ने खिलाड़ियों के साथ कुछ बेहतरीन और यादगार पल बिताए। इस दौरान किंग और खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत भी हुई। भारतीय टीम के कई युवा खिलाड़ियों के लिए यह खास मौका था, वे पहली बार किसी सम्राट से मिल रहे थे।

लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद भी भारतीय टीम का माहौल खुशनुमा लग रहा था। लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को 193 रन की जरूरत थी। टीम ने 112 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे। यहां से इंग्लैंड की जीत आसान लग रही थी। लेकिन, इसके बाद रवींद्र जडेजा ने पहले जसप्रीत बुमराह और फिर मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर कड़ा मुकाबला किया और इंग्लैंड टीम के लिए जीत का इंतजार बढ़ा दिया।

हालांकि, भारतीय टीम जब जीत से महज 23 रन दूर थी, उस समय भाग्य ने सिराज का साथ नहीं दिया और वे शोएब बशीर की गेंद पर ‘प्लेड-ऑन’ हो गए। गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद विकेट से जा टकराई और भारत यह मैच 22 रन से हार गया। हार के बावजूद जडेजा, बुमराह और सिराज ने जिस तरह का साहस दिखाया, उसके लिए उनकी प्रशंसा की जा रही है। भारतीय टीम 170 पर ऑल आउट हुई। जडेजा 181 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद रहे।

जीत के साथ इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »