Kuala Lumpur: Pabitra Margherita co-chairs the ASEAN-India Foreign Ministers’ Meeting

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा 18 जुलाई को दक्षिण अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना होंगे। केंद्रीय मंत्री का यह दौरा 18 जुलाई से शुरू होकर 25 जुलाई को समाप्त होगा। पबित्रा मार्गेरिटा की एस्वातिनी, लेसोथो और दक्षिण अफ्रीका में प्रमुख व्यापारिक नेताओं और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ द्विपक्षीय बैठकें और बातचीत होने की उम्मीद है।

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा 18 से 22 जुलाई तक एस्वातिनी और लेसोथो की आधिकारिक यात्रा करेंगे। इसके बाद वे 23 से 25 जुलाई तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेंगे।

पबित्रा मार्गेरिटा अपनी एस्वातिनी यात्रा के दौरान राजा मस्वाती तृतीय और वहां के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। वे एस्वातिनी के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे, जिसमें आपसी हितों से जुड़े मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य व्यापार और निवेश, क्षमता निर्माण, विकास साझेदारी और जन-जन के बीच संपर्क को मजबूत करना है।

राज्य मंत्री भारतीय प्रवासी समुदाय से भी मुलाकात करेंगे और भारत की विकास साझेदारी से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उम्मीद की जा रही है कि यह यात्रा भारत और एस्वातिनी के बीच लंबे समय से चले आ रहे मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करेगी।

राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा लेसोथो में राजा लेत्सी तृतीय और प्रधानमंत्री सैमुअल माटेकाने से शिष्टाचार भेंट करेंगे। इसके अलावा, वे विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वे मासेरू में लेसोथो के अलग-अलग विभागों के मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।

भारत के किसी मंत्री की लेसोथो की यह यात्रा 10 वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है। पिछली बार 9 जुलाई 2015 को पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने भारत-अफ्रीका फोरम समिट का निमंत्रण देने के लिए लेसोथो की यात्रा की थी।

लेसोथो की यात्रा के बाद राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। वे दक्षिण अफ्रीका के स्कुकुजा में आयोजित होने वाली जी-20 विकास मंत्रिस्तरीय बैठक (डीएमएम) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस दौरान वे जी-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

राज्य मंत्री एस्वातिनी, लेसोथो और दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के प्रमुख सदस्यों और व्यापारिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। यह यात्रा भारत-अफ्रीका संबंधों को नई ऊर्जा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »