
दिल्ली के प्रगति मैदान में दिनांक 8 अगस्त 2025 को ‘फेडरेशन आफ इण्डियन पब्लिशर्स’, ‘इण्डियन रिप्रोग्राफिक राइटर्स आर्गनाइजेशन’ तथा ‘आथर्स गिल्ड आफ इण्डिया’ द्वारा दिल्ली पुस्तक मेले में आयोजित एक समारोह में देश के कुछ चुनिन्दा लेखको,साहित्य सेविओं,पत्रकारो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान के मंत्री, संन्निधी संगोष्ठी के संयोजक, साहित्यकार अतुल कुमार प्रभाकर जी को ‘वागीश्वरी सम्मान’ प्रदान करते मुख्य अतिथि श्री हर्ष मल्होत्रा जी (केन्द्रीय राज्य मंत्री सड़क एंव राष्ट्रीय राजमार्ग तथा कॉरपोरेट कार्य, भारत सरकार )
