

‘अमलतास’ की एक सुंदर परंपरा है कि हर वर्ष “अमलतास सम्मान” साहित्य और कला के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है। आज ऐसा ही सुंदर अवसर था, हमारे समय की महत्वपूर्ण कवि, कथाकार अलका सिन्हा जी को अमलतास सृजन सम्मान 2023 देने का।
अलका सिन्हा जी को यह सम्मान उनके कविता संग्रह ‘हैं शगुन से शब्द कुछ’ के लिए प्रदान किया गया है। यह सम्मान लेखक चिंतक अनिल जोशी तथा कवि, शिक्षाविद और अनुवादक चैताली सिन्हा द्वारा प्रदान किया गया।
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
संस्थापक/अध्यक्ष
डॉ. आनन्द कुमार मिश्र
