नई दिल्ली। देश- विदेश में नागरी लिपि का प्रचार- प्रसार करने वाली प्रतिनिधि संस्था नागरी लिपि परिषद, अपने सत्प्रेरक आचार्य विनोबा भावे की जन्म जयंती को इस बार नागरी दिवस के रूप में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मनाएगी। एक आभासी प्रेस वार्ता में परिषद के महामंत्री डॉ हरिसिंह पाल ने बताया कि परिषद इस वर्ष जामिया के हिंदी विभाग के साथ मिलकर आचार्य विनोबा भावे की जन्म जयंती, 11 सितंबर को नागरी दिवस के रूप में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मानविकी एवं भाषा विभाग के सभा कक्ष में मनाएगी। डॉ पाल ने आगे बताया कि इस समारोह की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष और पूर्व कुलपति डॉ प्रेमचंद पातंजलि करेंगे। केंद्रीय हिंदी संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वैश्विक हिंदी परिवार के अध्यक्ष श्री अनिल जोशी के सानिध्य में आयोजित इस समारोह में केंद्रीय हिंदी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के नवनियुक्त निदेशक डॉ हितेंद्र मिश्र को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। परिषद के संयुक्त मंत्री और आकाशवाणी के पूर्व सह निदेशक श्री अरुण कुमार पासवान के संचालन में राज्यसभा सचिवालय के उपनिदेशक (राजभाषा) सूचना प्रौद्योगिकी और नागरी लिपि, इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती के कार्याध्यक्ष और राष्ट्र किंकर के संपादक श्री विनोद बब्बर राष्ट्रीय एकता में नागरी लिपि की भूमिका और केंद्रीय हिंदी निदेशालय, भारत सरकार के पूर्व उपनिदेशक एवं भाषा के संपादक डॉ भगवती प्रसाद निदारिया, वैश्विक लिपि के रूप में नागरी लिपि का सामर्थ्य विषय पर अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर नागरी लिपि परिषद की मुख पत्रिका नागरी संगम के स्वर्ण जयंती स विशेषांक और परिषद के सदस्यों की सं कुछ पुस्तकों का लोकार्पण भी किया क जाएगा। जामिया मिल्लिया त इस्लामिया के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ उ नीरज कुमार के निर्देशन में विभाग के प्राध्यापक डॉ आसिफ उमर ने इस है समारोह का संयोजन किया है। समारोह में जामिया और अन्य शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों के साथ साथ अनेक नागरी लिपि प्रेमी भी अपनी प्रतिभागिता निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »