
अर्चना
नाम – अर्चना
जन्म स्थान – दिल्ली
शिक्षण – M.Com ( spl business management)
पता – आजकल ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया में रहती हूँ
ईमेल – archnagoel@gmail.com
परिचय – हिंदी में कविता लिखने का शौक है। जीवन में घटित अनुभवों को शब्दों में पिरोने का प्रयास करती हूँ। mera astitva नाम से blog लिखती हूँ। प्रकृति के अद्भुत रंगों को oil painting के माध्यम से कैनवस पर उतारने की कोशिश करती हूँ। और कुछ कविताये अपनी पेंटिंग पर भी लिखती हूँ। गतवर्ष गृहस्वामिनी के पटल पर भी कविताएँ साझा करने का सौभाग्य मिला और हाल ही में हिंदी दिवस पर भारतीय कॉनसलावास, ब्रिसबेन में आयोजित कार्यक्रम में २ रचनाओं को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ था।