
दिनांक 11.10.2025 को कस्तूरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘जब कवि ने कहा’ में कवि आदेश गोयल जी द्वारा लिखित कविता संग्रह “यही तत्सत् है” पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय भाषा केंद्र, जे. एन. यू. की अध्यक्ष प्रो. बंदना झा जी ने की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित अदिति महाविद्यालय के हिंदी विभाग में कार्यरत प्रो. संध्या वात्स्यायन जी रही। वक्ता के रूप में हमें साथ मिला आलोचक डॉ. मीनाक्षी जोशी जी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज के हिंदी विभाग में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ. अविनाश मिश्र जी का।
कार्यक्रम का संचालन साहित्य एवं कला अध्येता विशाल पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का आयोजन साहित्य अकादमी, रवींद्र भवन, नई दिल्ली में किया गया।