
📜 श्री देवेंद्र स्वरूप स्मारक व्याख्यान में आमंत्रण ✨
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, कलानिधि विभाग द्वारा आयोजित श्री देवेंद्र स्वरूप स्मारक व्याख्यान में आपका सादर आमंत्रण है। इस वर्ष का विषय है – “इतिहास के संदर्भ में भारतीयता”।
🗣️ मुख्य वक्ता:
🔹 डॉ. सुधांशु त्रिवेदी (माननीय सांसद, राज्यसभा)
🎤 अध्यक्षता:
🔹 श्री रामबहादुर राय (अध्यक्ष, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र न्यास)
🙌 स्वागत एवं परिचय:
🔹 प्रो. (डॉ.) रमेश चंद्र गौड़ (विभागाध्यक्ष, कलानिधि एवं डीन (प्रशासन), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र)
📅 तिथि: 2 अप्रैल (बुधवार), 2025
🕓 समय: सायं 4:00 बजे
📍 स्थान: समवेत सभागार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, जनपथ, नई दिल्ली
श्री देवेंद्र स्वरूप जी के योगदान को याद करते हुए हम इस व्याख्यान के माध्यम से भारतीय इतिहास, विचारधारा और संस्कृति की गहराइयों में उतरने का प्रयास करेंगे। आइए, इस ज्ञानवर्धक चर्चा में भाग लें और अपनी उपस्थिति से इसे सार्थक बनाएं।
