
एन.एस.सी.आई. क्लब में चित्रा मुद्गल पर बनी साहित्य अकादमी की डॉक्यूमेंट्री ‘कथा सप्तक-चित्रा मुद्गल’ पर बातचीत
इस महीने की चेतनामयी की गोष्ठी 28 मार्च 2025 को दिल्ली के एन.एस.सी.आई. क्लब में आयोजित की गई। आकाश माथुर द्वारा संपादित और शिवना प्रकाशन से प्रकाशित किताब ‘कथा सप्तक-चित्रा मुद्गल’ पर बातचीत की गई। महेश दर्पण, आकांक्षा काशिव, साधना जैन, गीतू गर्ग, वंदना, सुमन गुप्ता, बेला डालमिया, आशा जैन, मृदुला और चेतनामयी की सभी लड़कियों ने किताब पर अद्भुत तरीके से चर्चा की और प्रत्येक ने अलग-अलग दृष्टिकोण और पहलुओं पर विचार किया। शाश्वत मुद्गल ने चित्रा मुद्गल पर बनी साहित्य अकादमी की डॉक्यूमेंट्री ‘चित्रा मुद्गल: एक कथा यात्रा’ भी वहाँ दिखाई।









