
सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र, नई दिल्ली 27 मई से 06 जून, 2025 तक सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र मुख्यालय नई दिल्ली में “ग्रीष्मकालीन शिविर इंद्रधनुष – 2025” का आयोजन कर रहा है। शिविर में 07-16 वर्ष आयु वर्ग के 274 बच्चे भाग ले रहे हैं। बच्चे विभिन्न कला रूपों को सीख रहे हैं और पारंपरिक शिल्प पर व्यावहारिक कक्षाएं ले रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से संसाधन व्यक्ति/विशेषज्ञ/शिल्पकार शिविर में कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) के निदेशक श्री राजीव कुमार ने भाग लेने वाले बच्चों, विशेषज्ञों के साथ बातचीत की और उनकी सराहना की।






