नई दिल्‍ली,4 जून (आईएएनएस)। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में विदेश दौरे पर गया सर्वदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल स्‍वदेश आ गया है। इस दल में शामिल बीजद सांसद डॉ. सस्मित पात्रा ने कहा कि हमारी सारी बैठकें बहुत ही सकारात्‍मक रही हैं। भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमें समर्थन मिला है।

उन्‍होंने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्‍तान जिस तरह से पिछले चार दशकों में भारत के खिलाफ आतंकवाद का जहर घोलने का काम करता रहा है, उसके बारे में इन देशों के समक्ष बात रखी गई। जिन 4 देशों में हम गए थे, वहां इस मुद्दे पर पूरा समर्थन हमें मिला है। भारत का यह प्रयास बहुत ही सकारात्‍मकऔर सफल रहा है। पाकिस्‍तान के द्वारा आतंकवाद को पनाह देने के बारे में भी चर्चा की गई। सर्वदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्‍तान को बेनकाब करने का काम विदेश की धरती पर किया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को पूरा समर्थन मिला है।

उन्‍होंने बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों के लिए सियरा लियोन के पार्लियामेंट और लाइबेरिया के सीनेट में एक मिनट का मौन रखा गया। यह अफ्रीकन देश भारत के संदर्भ में बहुत महत्‍वपूर्ण थे। इस दौरान भारत को समर्थन मिला है। उन्‍होंने कहा कि यूएई से भी आतंक के खिलाफ भारत को मजबूत समर्थन मिला है। ऑपरेशन सिंदूर, भारत के खिलाफ आतंकवाद के बारे में की गई चर्चा सकारात्‍मक रही है।

उल्‍लेखनीय है कि शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे सर्वदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए ने दो पश्चिमी अफ्रीकी संसदों- सिएरा लियोन गणराज्य और लाइबेरिया गणराज्य का दौरा किया है। इस दल में डॉ. सस्मित पात्रा भी शामिल थे।

यह समूह संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो गणराज्य, सिएरा लियोन गया था। इस समूह में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, आईयूएमएल के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, भाजपा सांसद अतुल गर्ग, बीजद सांसद सस्मित पात्रा, भाजपा सांसद मनन मिश्रा और पूर्व सांसद एसएस अहलूवालिया शामिल थे। इस समूह में राजनयिक सुजन चिनॉय भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »