बीजिंग, 9 जून (आईएएनएस)। विश्व कॉलेज और सेकेंडरी स्कूल छात्रों की चीनी भाषा प्रतियोगिता 24वीं “चीनी पुल” के भारत क्षेत्र का फाइनल और पुरस्कार वितरण समारोह 8 जून को कोलकाता में आयोजित हुआ। भारत के विभिन्न क्षेत्रों के कई विश्वविद्यालयों और मिडिल स्कूलों के अध्यक्ष, अध्यापक, छात्र और विभिन्न जगतों के 200 से अधिक लोग उपस्थित हुए। भारत स्थित चीनी राजदूत शु वेइ और कोलकाता में चीनी महावाणिज्यिक दूतावास के काउंसल जनरल शु वेइ ने इसमें अपने विचार रखे।

राजदूत शु ने अपने भाषण में कहा कि दो बड़े प्राचीन सभ्यता वाले देशों के नाते चीन और भारत ने कई हजार वर्षों में एक-दूसरे से सीखा, जिससे एक-दूसरे पर प्रभाव पड़ा। दोनों पक्षों ने एक साथ मानव सभ्यता को आगे बढ़ाया। वर्तमान में चीन-भारत संबंध सुधार के महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहे हैं। दोनों देशों के नेताओं के बीच संपन्न अहम समानताओं ने द्विपक्षीय संबंध के विकास की दिशा स्पष्ट की है। चीनी पुल प्रतियोगिता दोनों देशों के सांस्कृतिक आदान-प्रदान और द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए सकारात्मक महत्व रखता है। उन्होंने वर्ष 2025 चीनी पुल के भारतीय युवा एवं बाल चीन-यात्रा प्रतिनिधिमंडल को झंडा प्रदान किया।

इस गतिविधि का आयोजक चीनी दूतावास और कोलकाता में चीनी महावाणिज्य दूतावास है। विश्व भारती, जेएनयू का चीन और दक्षिण पूर्वी अध्ययन केंद्र और चीन-भारत कॉलेज का चीनी भाषा परीक्षा केंद्र इस के सहायक आयोजक हैं। भारत के 20 से अधिक कॉलेजों और स्कूलों के 70 छात्रों ने प्राइमरी प्रतियोगिता में भाग लिया और कुल 10 छात्र फाइनल में पहुंचे।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »