Sanjay Kumar Jha leads delegation’s outreach in South Korea under Operation Sindoor

पटना, 10 जून (आईएएनएस)। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है। एनडीए जिस तरह लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ी थी, उसी तरह विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। 

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार की सभी 243 सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ेगी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बिहार को क्राइम कैपिटल बनाए जाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि राजद के 15 साल के शासन में उनकी पार्टी भी सरकार में शामिल थी, जब बिहार को जंगलराज कहा गया था। वे अब भूल गए क्या?

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में बिहार नंबर एक पर है। उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव के प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने पर कहा कि बिहार के लोग अभी भी लालू यादव के शासनकाल को नहीं भूले हैं कि किस तरह यहां अपहरण होता था, उस दौर में यहां के सभी उद्योगपति भाग गए। डॉक्टरों ने प्रदेश छोड़ दिया था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 साल में कानून का ही राज स्थापित किया है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि चुनाव का समय आया है, वे लोग कुछ भी बोल सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर विदेशों में बताने गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल संजय झा ने कहा कि विदेश गया प्रतिनिधिमंडल आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा। हम लोग सारे लोग अलग-अलग देशों में गए थे।

उन्होंने कहा, “मैं जिस प्रतिनिधिमंडल को लीड कर रहा था वह जापान, सिंगापुर, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया और मलेशिया गया था। सभी जगह का फीडबैक प्रधानमंत्री को देंगे। उन्होंने सभी को बुलाया है। वहां के अनुभव को पीएम मोदी के साथ शेयर करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »