Ahmedabad: Mortal Remains of AI-171 Plane Crash Victims

अहमदाबाद, 16 जून (आईएएनएस) । अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद सिविल अस्पताल में अपने परिवार के सदस्यों या रिश्तेदारों की पहचान के लिए लाइनें लगी हैं। पिछले दो दिन से अस्पताल ने शवों की पहचान करने की प्रक्रिया भी तेज की है। अब तक 90 के करीब लोगों की पहचान डीएनए सैंपल के मिलान से की जा चुकी है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के एडिशनल सिविल सुपरिडेंट रजनीश पटेल ने खुद इसकी जानकारी दी।

विमान हादसे के बाद शवों की स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित होने के कारण पहचान में मुश्किलें आ रही थीं, जिससे डीएनए टेस्ट की जरूरत पड़ी। डॉक्टर रजनीश पटेल ने सोमवार को बताया कि अस्पताल में आए शवों में से 92 शवों के डीएनए सैंपल मैच हो चुके हैं। इनमें कुछ समान थे, जिन्हें हटाया गया और 87 डीएनए फाइनल किए गए। बता दें कि इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं, जिनकी पुष्टि रविवार को डीएनए सैंपल के जरिए की गई।

डॉक्टर ने बताया कि अब तक 47 लोगों के शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। अभी भी 13 परिवार ऐसे हैं जो अपने प्रियजनों के अंतिम दर्शन और उनके शवों की सुपुर्दगी का इंतजार कर रहे हैं। डॉक्टर रजनीश पटेल के मुताबिक, अभी तक गुजरात के अहमदाबाद, खेड़ा, बोटाद, मेहसाणा, भरूच, अरावली, आणंद, जूनागढ़, महीसागर और गांधीनगर के परिवारों को उनके सदस्यों की डेड बॉडी सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों के कंफर्मेशन की प्रक्रिया में 12 परिवारों के लोग हैं। अपने परिजन के शव के बारे में जानकारी लेने वाले 11 लोग यहां मौजूद हैं।

जानकारी के मुताबिक, प्रशासन लगातार पीड़ित परिवारों से संपर्क में है और उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जा रही है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि डीएनए मिलान की प्रक्रिया पूरी सावधानी और वैज्ञानिक विधियों के आधार पर की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की त्रुटि न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »