नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल का मानना है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान के विवाद में लालू प्रसाद यादव को बेवजह घसीटा जा रहा है। वह उनका अपमान कर ही नहीं सकते हैं।

लालू यादव के जन्मदिन के अवसर पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर के अपमान पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कर ही नहीं सकते। उन्होंने पिछड़ों को जगाया, उन्हें आवाज दी, भूरा बाल समाप्त करने का प्रयास किया। महादलित और हरिजनों के बीच वह अपना बाल कटवाते थे। वह अंबेडकर का अपमान नहीं कर सकते। उनकी याददाश्त थोड़ी कमजोर हो गई है। जब गिफ्ट दिया जा रहा था तब वह पैर पर पैर रखकर बैठे थे। हमलोग भी ऐसे बैठते हैं, नहीं तो पैर फूल जाएगा। अब वे बूढ़े हो गए हैं। लेकिन राजनीति का मोह नहीं छूट रहा है।

उन्होंने कहा कि लालू और राबड़ी को बिहार की जनता ने मौका दिया था। उनके शासन काल में यादवों का अत्याचार पिछड़ों और अतिपिछड़ों पर बढ़ गया था। इस वजह से वह सत्ता से बाहर हो गए। अब यादव जाति को लोग सत्ता नहीं सौंपना चाहते हैं। सभी जाति के लोग इनसे दूर भाग रहे हैं। उन्होंने मुसलमानों को अपने साथ रखा, लेकिन कोई सुविधा नहीं दी। अब मुसलमान भी छिटक रहे हैं। लालू यादव को अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देखना छोड़ देना चाहिए। उन्हें अब मौका नहीं मिलेगा।

गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार को सजाने और संवारने का काम नीतीश कुमार ने किया है। उन्होंने पिछड़ों और मुसलमानों को आरक्षण दिया और उनके विकास के लिए कई योजनाएं चलाई। पिछड़े-अति पिछड़े लोग उन्हें अपना नेता मान चुके हैं। नीतीश कुमार जब तक हैं, वही मुख्यमंत्री बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »