बीजिंग, 27 जून (आईएएनएस)। चीनी शनचो-20 क्रू के सदस्य छन तुंग, छन चुंगरुइ और वांग च्या ने गुरुवार की रात घनिष्ठ सहयोग कर स्पेस स्टेशन के रोबोट आर्म तथा जमीन पर कर्मचारियों के समर्थन के तहत 6.5 घंटे खर्च कर स्पेस स्टेशन के बाहर संबंधित कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया।

स्पेस स्टेशन के बाहर जाने वाले अंतरिक्ष यात्री छन तुंग और छन चुंगरुइ सुरक्षित रूप से स्पेस स्टेशन लौटे हैं।

ध्यान रहे यह दूसरी बार है कि शनचो-20 क्रू के अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस स्टेशन के बाहर जाकर गतिविधि की।

चीनी समानव अंतरिक्ष परियोजना कार्यालय के परिचय के अनुसार अंतरिक्ष यात्री छन तुंग और छन चुंगरुइ ने स्पेस स्टेशन के बाहर जाकर रक्षा उपकरण लगाए और बाहरी साजो-सामान की जांच की। इसके अलावा उन्होंने बाहरी मंच पर कार्यकुशलता की उन्नति के लिए संबंधित अडैप्टर्स भी लगाए, जिससे भावी बाहरी गतिविधि का समय कम हो जाएगा।

अब विभिन्न स्पेस वैज्ञानिक परीक्षाएं स्थिरता से चल रही हैं।

दिलजीत दोसांझ देशभक्त हैं, बनावटी नहीं : ‘सरदार जी 3’ विवाद पर इम्तियाज अली

नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। नेटफ्लिक्स फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ काम कर चुके प्रसिद्ध फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने शुक्रवार को एनडीटीवी के क्रिएटर्स मंच पर गायक-अभिनेता के समर्थन में बयान दिया। उन्होंने दिलजीत पर उठ रहे सवालों के बीच उन्हें “माटी का सपूत” और “सच्चा देशभक्त” करार दिया।

दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज हो चुकी है। गत 22 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने विवाद को जन्म दिया। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट करने के चलते सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने दिलजीत दोसांझ से सभी रिश्ते तोड़ने की अपील करते हुए निर्देशक इम्तियाज अली को एक पत्र लिखा। इसमें कहा गया है, “आपका इस तरह से जुड़ना एक गहरे और विरोधाभासी संदेश को जन्म देता है। हम आपसे अपील करते हैं कि दिलजीत दोसांझ के साथ किसी भी सहयोग से पीछे हट जाएं।”

फेडरेशन ने भारत सरकार से मांग की है कि दिलजीत दोसांझ और ‘सरदार जी 3’ के निर्माताओं का पासपोर्ट रद्द किया जाए और उनकी भारतीय नागरिकता भी समाप्त की जाए।

जब एनडीटीवी के क्रिएटर्स मंच पर इम्तियाज अली से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैं इस विवाद पर बहुत कुछ नहीं कह सकता, लेकिन दिलजीत को मैं जानता हूं और कह सकता हूं कि उसके अंदर देशभक्ति का जज्बा पूरी तरह से भरा हुआ है। वह माटी के सपूत हैं। आप उसके हर कॉन्सर्ट में देखेंगे कि वह भारतीय झंडा लेकर मंच पर आते हैं। कोई उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहता, लेकिन वह खुद करते हैं।”

उन्होंने कहा कि दिलजीत बनावटी चीजें नहीं करते। ‘फेकनेस’ के साथ वह कुछ नहीं करते। अपने हर शो के अंत में वह कहते है कि ‘मैं हूं पंजाब’ और यह भारतीय झंडे के साथ कहते हैं।

इम्तियाज अली ने स्पष्ट किया कि किसी कलाकार को फिल्म में कास्ट करना सिर्फ अभिनेता का निर्णय नहीं होता। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कास्टिंग कैसे हुई, लेकिन मैं जानता हूं कि दिलजीत के अंदर देश के लिए बहुत प्रेम है। जो लोग उसके अंदर की सच्चाई को देख पाएंगे, वह उसे समझ भी पाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »