PM Modi’s Visit to Trinidad and Tobago

रियो डी जेनेरियो, 5 जुलाई (आईएएनएस)। घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे के समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ब्राजील रवाना होंगे, जहां वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उनके दौरे को लेकर भारतीय प्रवासियों और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय संस्कृति का विस्तार करने और दुनिया को जोड़ने के लिए हमें प्रेरित किया है।

प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा से पहले एक महिला ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “संस्कृतियों को जोड़ना सम्मान की बात है और हम नरेंद्र मोदी के प्रति बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमें हर बार भारतीय संस्कृति का विस्तार करने और दुनिया को जोड़ने के लिए प्रेरित किया है। हम भारत की इस प्राचीन संस्कृति के बारे में ऐसा ही महसूस करते हैं।”

एक अन्य महिला ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि हमने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एक डांस परफॉर्मेंस तैयार किया है। ये परफॉर्मेंस ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित है और पहलगाम की उन महिलाओं को समर्पित है, जिन्होंने वहां अत्याचार सहा।

स्नेहा प्रतीक ने कहा, “हमारा ग्रुप पीएम मोदी के स्वागत में एक डांस परफॉर्म करेगा, जो ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित है। मैं मानती हूं कि भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और इसके पीछे पीएम मोदी का बहुत योगदान है। हमें गर्व है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा, “हम यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने आए हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं, और प्रधानमंत्री मोदी से मेरी यह पहली मुलाकात है। हमें नरेंद्र मोदी पर गर्व है, और हम उनके ब्राजील दौरे को लेकर रोमांचित हैं।”

बता दें कि पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा पर हैं। वे घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा कर चुके हैं और अब अर्जेंटीना में हैं। इसके बाद वे ब्राजील जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »