बीजिंग, 24 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा व समुद्र मामले विभाग के निदेशक होंग ल्यांग ने नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशिया विभाग के संयुक्त सचिव गौरंगलाल दास के साथ दोनों देशों के सीमा मामले पर सलाह और समन्वय कार्य तंत्र की 34वीं बैठक की अध्यक्षता की।

दोनों देशों के विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और आव्रजन विभाग के प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित हुए।

दोनों देशों के नेताओं की अहम समानताओं के मुताबिक, दोनों पक्षों ने मुख्य तौर पर चीन-भारत सीमा सवाल पर विशेष प्रतिनिधियों की 23वीं भेंट वार्ता की उपलब्धियों को अमल में लाने पर गहन संवाद किया और विशेष प्रतिनिधियों की 24वीं भेंट वार्ता की अच्छी तैयारी पर सहमति बनाई।

दोनो पक्षों ने पिछले साल से सीमांत स्थिति के नियंत्रण में प्राप्त प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया और सीमा वार्ता, सीमांत क्षेत्र के नियंत्रण व प्रबंधन, व्यवस्था निर्माण, सीमापार आवाजाही व सहयोग आदि मुद्दों पर ईमानदार व गहन रूप से रायों का आदान-प्रदान कर प्रारंभिक समानताएं प्राप्त कीं।

दोनों पक्ष कूटनीतिक व सैन्य माध्यमों से संपर्क बनाए रखकर एक साथ सीमांत क्षेत्र की शांति व अमन-चैन की सुरक्षा करने पर सहमत हुए।

चीनी प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में ठहरने के दौरान भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री से भी भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »