नई दिल्ली/जम्मू, 30 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू से कटरा तक नई रेल लाइन बिछाने के फैसले पर खुशी जताई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लगभग दो हफ्ते पहले इस संबंध में अंतिम सर्वे को मंजूरी की जानकारी दी थी। इस पर बुधवार को जितेंद्र सिंह ने प्रतिक्रिया दी और आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “अश्विनी वैष्णव, आपके प्रति आभार। इस निर्णय से यात्रियों और माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए यातायात में सुविधा और सरलता रहेगी। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और दिशा-निर्देशन में जम्मू-कश्मीर में रेल कनेक्टिविटी को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता का ही परिणाम है कि 50 सालों के लंबे अंतराल के बाद अब रेल कश्मीर घाटी तक पहुंच रही है।”

जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अश्विनी वैष्णव का एक पत्र भी जारी किया, जिसमें रेल मंत्री ने जानकारी दी थी कि जम्मू कश्मीर से माता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक अतिरिक्त नई रेल लाइन के निर्माण के लिए सर्वे को मंजूरी दी गई है। यह पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जितेंद्र सिंह के लिए लिखा था।

इससे पहले, रेल मंत्रालय ने जम्मू से कटरा तक 77.96 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाने की दिशा में कदम उठाया और अंतिम सर्वे को मंजूरी दी। उत्तर रेलवे को इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लगभग साढ़े 12 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है।

जम्मू-कश्मीर में यात्री कोच अपग्रेडेशन का भी नया दौर चल रहा है। इसी तरह के प्रोजेक्ट में कश्मीर घाटी में यात्री सवारी डिब्बों के अपग्रेडेशन का काम शामिल है। रेल मंत्रालय ने लक्ष्य रखा है कि कश्मीर घाटी में यात्री सवारी डिब्बों के अपग्रेडेशन का काम 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। सभी रेकों को समय सीमा के भीतर पुनर्निर्मित और उन्नत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »