चेन्नई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। फेमस साउथ इंडियन डायरेक्टर मारी सेल्वराज की बहुप्रतीक्षित फिल्म है ‘बाइसन कालमादन’। हाल ही में प्रोड्यूसर समीर नायर ने इसका डायरेक्टर कट देखा। इस फिल्म में ध्रुव विक्रम लीड रोल में हैं।

इसे देखने के बाद वे इस स्पोर्ट्स ड्रामा के मुरीद हो गए और कहा कि उनके प्रोडक्शन हाउस को नाज है कि उन्होंने इतनी सशक्त और सुंदर फिल्म प्रोड्यूस की।

समीर नायर के प्रोडक्शन हाउस अपलॉज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर इस न्यूज को शेयर किया। फिल्म के पोस्टर के साथ उन्होंने समीर नायर के विचार लोगों के साथ साझा किए।

समीर कहते हैं, “अभी-अभी मैंने बाइसन कालमादन का डायरेक्टर कट देखा। ये कला का एक प्रभावशाली नमूना है, इसे देखने के बाद हम सभी चकित रह गए। डायरेक्टर मारी सेल्वराज ने क्या शानदार काम किया है। हम इस फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए गर्वित मसूस कर रहे हैं, जो दीपावली पर रिलीज हो रही है।”

बाइसन कालमादन एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो 17 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज होगी। इसे अपलॉज एंटरटेनमेंट ने पा रंजीत के नीलम स्टूडिया के साथ मिलकर बनाया है। इस फिल्म में ध्रुव विक्रम एक कबड्डी प्लेयर के किरदार में हैं। अनुपमा परमेश्वरन इसमें मुख्य अभिनेत्री हैं।

यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जो मुश्किल हालातों से लड़ते हुए जुनून और विजय की कहानी दिखाती है। मारी सेल्वराज की ये धांसू तमिल फिल्म होने वाली है। इसे देखने के बाद दर्शक खुद को उत्साहित और प्रेरित महसूस करेंगे।

फिल्म के लीड एक्टर ध्रुव ने भी इसके लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कुछ दिनों पहले लिखा था, “कई सालों की तैयारी, कई महीनों की शूटिंग और खून पसीना एक करने के बाद फाइनली बाइसन की शूटिंग पूरी हो गई। इस फिल्म की शूटिंग और इसके लिए जो मैंने तैयारी की, उसने मेरा जीवन भी बदल दिया है। मारी सर को धन्यवाद जिन्होंने मुझे ये मौका दिया और मुझे जीवन भर याद रहने वाला अनुभव दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »