नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद इस पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है। उपराष्ट्रपति पद के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच में कई उम्मीदवारों के पर्चे खारिज हो गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी विवरण के अनुसार, 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें से अधिकांश आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण अस्वीकार कर दिए गए। 

पहला नामांकन 7 अगस्त को डॉ. के. पद्मराजन (3/3.23ए पद्मा निवास, रामनगर, सलेम, तमिलनाडु) ने दाखिल किया। इनके साथ निर्वाचन नामावली की प्रमाणित प्रति नहीं थी और जो प्रति दी गई, वह अधिसूचना जारी होने से पहले की थी। 15,000 रुपए की डिपोजिट राशि जमा की गई थी, लेकिन दस्तावेज की कमी के कारण पर्चा धारा 5बी(4) के तहत खारिज हो गया।

दूसरा नामांकन जीवन कुमार मित्तल (एसएफ, 34बी, डी ब्लॉक, मोती नगर, दिल्ली) ने दाखिल किया। इनके साथ भी निर्वाचन नामावली की प्रमाणित प्रति पुराने दिनांक की थी। हालांकि, इन्होंने डिपोजिट राशि जमा थी। इनकी भी नामांकन चुनाव आयोग ने खारिज कर दी है।

तीसरा नामांकन नैडुगारी राजशेखर (श्रीमुखलिंगम गांव, आंध्र प्रदेश) का था। इनके दस्तावेजों में निर्वाचन नामावली की प्रमाणित प्रति ही नहीं थी और डिपोजिट मनी भी जमा नहीं हुआ था। यह नामांकन भी खारिज कर दिया गया।

11 अगस्त को चौथा और पांचवां नामांकन क्रमशः नैडुगारी राजशेखर और जीवन कुमार मित्तल ने फिर से दाखिल किए। राजशेखर के नामांकन में न तो निर्वाचन नामावली की प्रमाणित प्रति थी और न ही डिपोजिट राशि जमा थी, जिससे उनका पर्चा फिर खारिज हो गया। जीवन कुमार मित्तल का इस बार का नामांकन सही दस्तावेजों और डिपोजिट मनी के साथ जमा हुआ। उनका नामांकन इस बार स्वीकार हो गया है।

छठा नामांकन डॉ. मंदाती तिरुपति रेड्डी (बी-118, एलजीएफ, राइट साइड, अमृतपुरी बी, ईस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली) का था। इनके दस्तावेजों में निर्वाचन नामावली की प्रति पुराने दिनांक की थी। हालांकि, डिपोजिट राशि जमा थी। यह पर्चा भी धारा 5बी(4) के तहत खारिज हुआ।

सातवां नामांकन जलालुद्दीन (92, मंगालिया मोहल्लाग्राम, भागू का गांव, तहसील व जिला जैसलमेर, राजस्थान) का था। इनके पास भी निर्वाचन नामावली की प्रति पुराने दिनांक की थी, लेकिन डिपोजिट राशि जमा थी। यह नामांकन भी अस्वीकार हो गया।

अब तक केवल जीवन कुमार मित्तल का 11 अगस्त को दाखिल किया गया नामांकन ही वैध दस्तावेजों के साथ स्वीकार हुआ है, जबकि बाकी सभी उम्मीदवार दस्तावेजों की कमी या पुराने प्रमाण पत्रों के कारण बाहर हो गए हैं।

चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ अब नजर इस बात पर है कि अंतिम उम्मीदवारों की सूची में कौन-कौन शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »