कोलकाता, 21 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता में मेट्रो रेल से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे 13.61 किलोमीटर लंबी नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और तीन नए मार्गों पर मेट्रो सेवाओं की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी जेसोर रोड से नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वे सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा का भी शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इन तीनों मेट्रो सेक्शनों के साथ-साथ हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर नवनिर्मित सबवे का भी उद्घाटन करेंगे। इन नई मेट्रो सेवाओं के शुरू होने से कोलकाता के लाखों दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा से हवाई अड्डे तक पहुंचना काफी आसान और तेज हो जाएगा। वहीं, सियालदह से एस्प्लेनेड के बीच की यात्रा के समय को लगभग 40 मिनट से घटाकर केवल 11 मिनट कर देगी।

इसके अलावा, बेलघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा कोलकाता के आईटी हब से जुड़ाव को और मजबूती देगी और रोजगार के बड़े केंद्रों तक आवागमन को सुगम बनाएगी। इन नई मेट्रो सेवाओं से न केवल यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी बल्कि शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी। इन परियोजनाओं के शुरू होने से कोलकाता में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।

बता दें, इससे पहले मार्च 2024 में उन्होंने देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया था और हुगली नदी के नीचे से मेट्रो में सफर किया था। इस बार प्रधानमंत्री ऑरेंज लाइन (न्यू गरिया से एयरपोर्ट) और ग्रीन लाइन (सेक्टर फाइव से हावड़ा मैदान) पर विस्तारित सेवाओं की शुरुआत करेंगे।

पीएम मोदी ने इससे पहले न्यू गरिया से रुबी (हेमंत मुखर्जी स्टेशन) तक ऑरेंज लाइन की सेवा शुरू की थी। अब वे रुबी से बेलियाघाटा तक की सेवा की शुरुआत करेंगे। इससे ईएम बाईपास पर न्यू गरिया से बेलियाघाटा तक मेट्रो सेवा उपलब्ध हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »