
विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर नव-विहान ट्रस्ट एवं मिशन न्यू इंडिया द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में प्रज्ञार्थी ट्रस्ट के संस्थापक योगाचार्य धनंजय कुमार को “चाणक्य सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा, योग और समाजसेवा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान तथा “ज्ञान–दान–सेवा” की भावना को जीवन में उतारने के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में देशभर से शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। आयोजन समिति ने बताया कि योगाचार्य धनंजय कुमार समारोह में व्यक्तिगत कारणों से उपस्थित नहीं हो सके, किन्तु उनका सम्मान प्रज्ञार्थी ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारा ग्रहण किया गया। उपस्थित अतिथियों ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला बनाया है।
योगाचार्य धनंजय कुमार ने संदेश के माध्यम से कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा है और वे शिक्षा, योग एवं समाज के कल्याण के क्षेत्र में निरंतर योगदान देते रहेंगे। “चाणक्य सम्मान” उनके समर्पण, विचारशीलता और समाज सुधार के प्रति उनकी निष्ठा का प्रतीक है।
