U.S. Hindi Foundation

यू.एस. हिंदी फाउंडेशन
U.S. Hindi Foundation
पता:
US Hindi Foundation (USHF) P.O BOX 60604 PALO ALTO, CA 94306 USA
Email: info@eduhindi.com
Phone: फ़ोन: (1) 650- 493-1556 फैक्स: (1) 650-521- 5654
यू.एस. हिंदी फाउंडेशन की स्थापना सन् 2006 में की गई थी। यह एक गैर-लाभ संगठन(Non-profit organization) है।
इसका उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करना है।
फाउंडेशन द्वारा भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी किया जाता है।
उल्लेखनीय गतिविधियाँ :
1. फाउंडेशन द्वारा बच्चों के लिए जानो हिंदी कक्षाएँ (Jano Hindi): (i) पूर्व-प्राथमिक स्तर, (ii) स्तर 1, (iii) स्तर 2, (iv) स्तर 3, (v) स्तर 4और(vi) स्तर 5। इन कक्षाओं में प्रारंभिक हिंदी से लेकर उच्च स्तर की पढ़ाई होती हैं।
2. वयस्कों के लिए जानो हिंदी कक्षाएँ (Jano Hindi) आयोजित। इसके अंतर्गत व्यावहारिक हिंदी पर बल दिया जाता है।
3. फाउंडेशन द्वारा जानो हिंदी समर अकादमी (Jano Hindi Summer Academy)आयोजित। इसमें स्तर 5 में सफल हुए बच्चे भाग लेते हैं।