भारत अध्ययन केंद्र, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय प्रवासी समुदाय संबंधी एक पाठ्यक्रम

नमस्ते साथियो,                                                                                            

भारत अध्ययन केंद्र, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय प्रवासी समुदाय संबंधी एक पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम का संयोजन विश्विद्यालय में विज़िटिंग प्रोफेसर, सुश्री इंद्राणी रामप्रसाद जी (त्रिनिदाद एवं टुबेगो) द्वारा किया जाएगा। 

पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को भारत के प्रवासी समुदाय से संबंधित विषयों की व्यापक, परिचयात्मक जानकारी प्रदान करना है। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से भारतीय प्रवासी विद्वानों के अनुभव सुनकर प्रतिभागी प्रमुख प्रवासी अवधारणाओं और अन्य संबंधित विषयों पर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

इस पाठ्यक्रम की अधिक जानकारी पोस्टर व विवरणिका में दी गई है।

पाठ्यक्रम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 31.10.24 है व लिंक नीचे दिया गया है। 

https://docs.google.com/forms/d/1eYEkCZvjyRyftNeXSqfY9zKJeqg3nnn7qgwoqO4bCYM/viewform?ts=66de6629&edit_requested=true

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »