भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को शत-शत नमन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को शत-शत नमन करते हुए मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ!

डॉ. मनमोहन सिंह जी विश्व के महानतम अर्थशास्त्रियों में से एक थे। उनके वित्तमंत्री के कार्यकाल में भारत में भूमंडलीकरण हुआ और भारत विश्व बाज़ार से जुड़ा।

मुझे तथा मेरे पति डॉ. महिपाल सिंह वर्मा को सन् 2007, भारतीय उच्चायोग, लन्दन में डॉ. मनमोहन सिंह जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जब वे अपनी विदेश यात्रा पर थे। उनसे मिलकर हम बहुत प्रभावित हुए। उनके सौम्य स्वभाव, सहज तथा सरल बातचीत के अंदाज से हमें उनसे बात करने में आसानी लगी।

मुझे आज भी याद है, उन्होंने डॉ. वर्मा से मेडिकल विषय पर और मुझसे कविता संबंधी बातें की। वे डॉ. वर्मा की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए बोले, “डॉ. साहब मैडम कविता बोलती हैं और आप सुनते हैं….” डॉ. वर्मा ने प्रसन्नता से हँसते हुए कहा, “ *That’s why I am a Happily married man*”. …..यह सुनकर महामहिम डॉ. कमलेश शर्मा जी और सभी हँस पड़े।

आज उनकी स्मृति में श्रद्धापूर्ण समर्पित मेरी कविता की पंक्तियाँ-

“राही है तू कर्म का अपनी मंजिल तलाश कर

तर्क में क्या रखा है अपना कर्म प्रधान कर।

-जय वर्मा  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »