
प्रो. कुमुद शर्मा महात्मा गाँधी अन्तराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा की कुलपति नियुक्त
प्रो. कुमुद शर्मा महात्मा गाँधी अन्तराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा की कुलपति नियुक्त हुईं हैं। उन्हें वैश्विक हिंदी परिवार की ओर से कुलपति बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रो. कुमुद शर्मा एक प्रख्यात हिंदी लेखिका हैं। वे साहित्य अकादमी की उपाध्यक्ष हैं। वर्तमान में वे दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर और हिंदी माध्यम कार्यान्वयन निदेशालय में कार्यवाहक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने मीडिया, महिला विमर्श और साहित्य जैसे विभिन्न विषयों पर 13 पुस्तकें प्रकाशित की हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में कई लेख भी प्रकाशित किए हैं। उन्हें साहित्य भूषण सम्मान, भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार, दामोदर चतुर्वेदी स्मृति सम्मान और साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
