
‘अंतरराष्ट्रीय हिन्दी संगठन नीदरलैंड’ के मासिक साहित्य कार्यक्रम ‘लेखक की कहानी लेखक की ज़ुबानी’- जिसमें लेखकों से साक्षात्कार करने व उनकी रचनाएँ व कहानी उनकी ही ज़ुबानी सुनने को मिलती है-सूरीनाम की लेखिका कार्मेन सुयशवी देवी की पुस्तक ‘गिरमिटिया देश सूरीनाम में हिन्दी’ पर उनका साक्षात्कार लिया गया।
इस साक्षात्कार में उन्होंने इस पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए सूरीनाम में हिन्दी के उद्भव विकास की पूरी कहानी प्रस्तुत की। इस पुस्तक में उनकी कविताएँ व संस्मरण के अतिरिक्त सूरीनाम के अन्य कवियों हिन्दी प्रेमियों की रचना संस्मरण भी एकत्रित किए हैं।
यह पुस्तक हिन्दी व डच भाषा में सूरीनाम में उपलब्ध है।
इस कार्यक्रम का विडियो नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं।
