
हास्य व्यंग्य के प्रख्यात कवि सुरेंद्र शर्मा जी का 80वां जन्मदिन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली के सी डी देशमुख सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डा० विश्वनाथ त्रिपाठी जी ने की। सानिध्य डा० जनार्दन द्विवेदी जी का रहा। विषय स्थापना की श्री अशोक चक्रधर जी ने। 99वर्षीय वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री से सम्मानित श्रीमती शीला झुनझुनवाला जी ने आशीर्वचन दिये। संचालन डा० विनय विश्वास जी ने किया। कार्यक्रम में आत्मीय लोगों की भव्य उपस्थिति रही।



