
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में साहित्य, संस्कृति और विचारों का अनोखा संगम देखने को मिला। इस अवसर पर सांस्कृतिक विदुषी, पूर्व राज्यसभा सदस्य पद्मविभूषण डॉ. Sonal Mansingh की पुस्तक ‘𝐀 𝐙𝐢𝐠𝐙𝐚𝐠 𝐌𝐢𝐧𝐝’ पर विशेष संवाद आयोजित किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में भारत के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि नृत्य केवल मनोरंजन नहीं समाज की सोच बदलने का एक माध्यम है। डॉ. सोनल मान सिंह ने पर्यावरण के बारे में कला के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है।
श्री दत्तात्रेय होसबोले (सरकार्यवाह, RSS) ने अतिथि सम्माननीय के रूप में अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. सोनल मान सिंह गुरु शिष्य परम्परा की जीवंत आत्मा है। इस पुस्तक में दक्षता है और यह एक कलाकार की जीवन यात्रा है। लेखक एवं समाजसेवी श्री संदीप भूटोरिया ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पुस्तक की विशेषता के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता IGNCA के सदस्य सचिव डॉ. Sachchidanand Joshi ने की। उन्होंने डॉ. सोनल मानसिंह के जीवन अनुभवों, सांस्कृतिक दृष्टिकोण और रचनात्मक विचारों पर अपने विचार व्यक्त किए। यह आयोजन कला, संस्कृति और साहित्य प्रेमियों के लिए प्रेरणास्पद क्षण लेकर आया।
