
मीनाक्षी भसीन स्वर्ण शांति की नवीन कृति “हृदय कुसुम” का सफल लोकार्पण 30 अगस्त 2025 को दिल्ली के हिंदी भवन में प्रबुद्ध मंच पर उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकारो द्वारा संपन्न हुआ।
इस शुभ अवसर पर गीतांजलि काव्य प्रसार मंच के पदाधिकारियों द्वारा मीनाक्षी भसीन को सम्मानित भी किया गया।
मीनाक्षी भसीन द्वारा लिखित और स्वरबद्ध गीत पर उनकी बिटिया के नृत्य ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
यह पुस्तक मीनाक्षी जी के साहित्यिक संवेदनशील हृदय और सृजनशील लेखनी का सुंदर प्रमाण है। निश्चित ही “हृदय कुसुम” अपनी कोमल भावनाओं, गहन विचारों और सरस अभिव्यक्ति के कारण पाठकों के हृदय को स्पर्श करेगी तथा हिंदी साहित्य को नई सुगंध और गरिमा प्रदान करेगी।

यह कार्यक्रम अद्विक प्रकाशन एवं ट्रू मीडिया के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ऋषि कुमार शर्मा, मीडिया के संस्थापक एवं संपादक आद.ओम प्रकाश प्रजापति, प्रसार भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी आद.रामऔतार भैरवा, प्रसार भारती के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल कवि एवं गायक लक्ष्मी शंकर बाजपेई, वरिष्ठ साहित्यकार ममता किरण आदि की उपस्थिति रही।
