
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, कलानिधि प्रभाग एवं क्षेत्रीय केंद्र, गुवाहाटी और गुवाहाटी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में द्वितीय महेश्वर निओग स्मृति व्याख्यान एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत “Through the Lens: The Life and Works of Prof. Maheswar Neog” प्रदर्शनी के उद्घाटन से हुई। जिसका उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो. नानी गोपाल महंता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि प्रो. नानी गोपाल महंता ने प्रो. निओग के बहुमूल्य योगदानों पर प्रकाश डालते हुए “The Essence of the Visionary: The Legacy of Dr. Maheswar Neog” पुस्तक का विमोचन किया।

