
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में सम्पन्न तीन दिवसीय छठे नदी उत्सव का समापन लोक और अकादमिक विमर्श के अनूठे संगम के साथ हुआ। अंतिम दिवस पर पद्मश्री Malini Awasthi ने नदी और गीत विषय पर लोकगीत प्रस्तुत किए, वहीं सौरव मोनी एवं उनकी टीम ने बंगाल की नदी परंपरा को स्वरबद्ध किया। समापन सत्र में नदियों पर केंद्रित शोध पत्रों, विशेष परिचर्चाओं तथा सहभागी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ उत्सव ने अकादमिक एवं सांस्कृतिक दोनों ही आयामों को समेटा।





