
ऑस्ट्रेलिया में बसी अनिता बरार, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लेखन, थियेटर और फिल्म निर्माण से जुड़ी हैं। उनके द्वारा निर्मित भारत के विभाजन की व्यथा दर्शाती डाकुमेंटरी फिल्म ‘क्रॉसिंग द लाइन’ को विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों और ऐशियन अध्ययन पर वैश्विक सम्मेलनों में नामांकन और पुरस्कार मिले हैं। घरेलू हिंसा के विषय पर बनी उनकी फिल्म ऑस्ट्रेलिया में एक संसाधन सामग्री है। उनके अँग्रेजी नाटकों का ऑस्ट्रेलिया की मुख्य धारा में मंचन हुआ है तथा कहानियाँ और कविताएँ हिंदी और अंग्रेजी पत्रिकाओं तथा संकलनों में प्रकाशित हुई हैं। उन्हें विभिन्न पत्रिकाओं, प्रकाशन हाउस और संगठनों द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित किया गया है। वह घरेलु हिंसा जैसे सामाजिक विषय पर विक्टोरिया, आस्ट्रेलिया में एक कम्यूनिटी एम्बेसडर हैं तथा मानसिक स्वास्थ्य पर नेशनल रिसर्च संस्थान के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया में हिंदी रेडियो प्रोड्यूसर तथा उद्घोषक हैं।
सम्पर्क ईमेल: anita.barar@gmail.com