
रम्भा रानी (रूबी)
मेरा नाम रम्भा रानी (रूबी) है। वैसे तो मैं मूलरूप से भारत की रहने वाली हूँ। लेकिन पिछले 15-16 वर्षों से फिजी के नान्दी में रहती हूँ। मैंने भारत से ही हिंदी में एम. ए. की पढ़ाई की हूँ और वहाँ हिंदी शिक्षक के रूप मे दक्षिण भारत (बैंगलोर और मैसूर) में कार्यरत थी।