छोटी उम्र के बच्चे विशेष तौर पर इन वर्णमाला गीतों से प्रेरित होते हैं और इन्हें गुनगुनाते हुए शीघ्र हिंदी वर्णमाला से परिचित हो जाते हैं। एक एक भाग अलग करके सिखाने से बच्चों के लिए सीखना आसान हो जाता है। लिखना सिखाने हेतु आप स्वयं लिख कर उदाहरण दें ताकि बच्चे आपको देख कर सीखें।
हिंदी की बाल कविताएँ
किसी भी नयी भाषा को बोलना सीखते हुए, उस भाषा को बोलने में सहजता लाने के लिए ये छोटी अवधि की बाल कविताएँ अत्यंत सहायक तथा रोचक हैं।
दिवाली की कहानी