
इस शनिवार, 24 मई, 2025 को हिंदी भाषा के प्रचार – प्रसार में रत, विश्व हिंदी सम्मान प्राप्त डॉ. जवाहर कर्णावट, कैनेडा के टोरंटो शहर में हिंदी राइटर्स गिल्ड कैनेडा और विश्वरंग के समवेत कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। डॉ. जवाहर कर्णावट, रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र के निदेशक भी हैं। हिंदी राइटर्स गिल्ड कैनेडा का रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के साथ मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग भी है। इस कार्यक्रम में डॉ. हंसादीप द्वारा संपादित और आइसेक्ट द्वारा प्रकाशित ‘कनाडा की चयनित रचनाएँ ‘ संकलन का लोकार्पण किया जाएगा। इस संकलन के अनेक लेखक इस गोष्ठी में उपस्थित होंगे और कविता पाठ करेंगे। साथ ही डॉ. जवाहर कर्णावट इस सभा को विश्वरंग की आने वाली योजनाओं के बारे में बताएँगे। यह डॉ. कर्णावट की पहली टोरंटो यात्रा है, सभी हिंदी प्रेमी बहुत उत्साह से उनका स्वागत करने के लिए तत्पर हैं। आशा है यह मिलन कैनेडा के लेखकों की रचनात्मकता को ऊर्जा देगा और कई नए सम्मिलित प्रकाशनों को प्रोत्साहित करेगा। डॉ. हंसादीप और धर्मपाल जैन जी, जो कैनेडा के प्रतिष्ठित लेखक दंपति हैं, जवाहर जी के मेज़बान हैं। वे जवाहर जी को टोरंटो के महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण करवा रहे हैं और शनिवार के कार्यक्रम को भी अपने घर पर आयोजित कर रहे हैं। टोरंटो के साहित्यिक समाज में जवाहर जी का हार्दिक स्वागत है।