आधारशिला साहित्यम् पत्रिका अपने 2025 के अक्टूबर अंक (18) के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कहानी प्रतियोगिता आयोजित कर रही है। प्रतियोगिता के लिए रचनाकारों से निम्नांकित नियमों के अंतर्गत कहानियाँ आमंत्रित हैं-

नियम एवं शर्तें –

  1. कहानी का मौलिक,अप्रकाशित एवं अप्रसारित होना आवश्यक है।
  2.  कहानी 1500 से 2000 तक शब्दों की होनी चाहिए।
  3. लेखक द्वारा अशुद्धियाँ ठीक कर के कहानियाँ ‘आधारशिला साहित्यम्’ पत्रिका की मेल पर ही भेजनी होंगी।
  4. कहानियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी कहानी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  5. एक कहानीकार द्वारा एक से अधिक भेजी गई कहानियों को भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  6. पुरस्कार प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणीयों में होगें और दो सांत्वना पुरस्कार भी होगें।
  7. प्रथम पुरस्कार की राशि—3100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार की राशि 2100 रुपये और तृतीय पुरस्कार की राशि 1100 रुपये होगी। इसके अतिरिक्त दो कहानियों को 500-500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
  8. राष्ट्र प्रेम के विषय पर लिखी गई किसी एक उत्कृष्ट कहानी को इन सब पुरस्कारों के अतिरिक्त एक विशेष सम्मान पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  9. पुरस्कृत कहानियों को ‘आधारशिला साहित्यम्’ के अक्टूबर-दिसम्बर अंक में प्रकाशित किया जाएगा तथा विजेता कहानीकारों को वह अंक उपहार स्वरूप भेजा जाएगा।
  10. पत्रिका के सम्पादक मंडल का कोई भी सदस्य इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन सकता।
  11. निर्णायक मंडल का निर्णय ही अंतिम व मान्य होगा। तथा इस विषय में किसी प्रकार का पत्र-व्यवहार मान्य नहीं होगा।

विशेष:

शब्दसीमा से बड़ी, लेखन अथवा टंकण में अशुद्धियों वाली,  त्रुटिपूर्ण विराम चिन्हों वाली (पूर्ण विराम के स्थान पर फुल स्टॉप व शब्दों को छोड़ कर विराम चिन्ह लगी), यूनीकोड के अतिरिक्त किसी फॉन्ट में अथवा पी डी एफ फॉरमेट में भेजी गई कहानियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

aadharshilasahityam@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »