
‘द फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट’ की आगामी 15 जून प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी ‘भारतीयता के प्रखर स्वर मनोज कुमार’ में अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी मुख्य अतिथि होंगे। इस संगोष्ठी में देश-विदेश से अनेक विद्वत जन सम्मिलित हो रहे हैं। डॉ. आरती लोकेश दुबई से, डॉ. ऋतु शर्मा नीदरलैंड से, कैप्टन विकास दुबे सिंगापुर से विशिष्ट अतिथि रूप में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि अशोक शर्मा जी मनोज कुमार की स्मृति में काव्य पाठ करेंगे। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव प्रो. प्रभात श्रीवास्तव करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब नैशनल बैंक के पूर्व महाप्रबंधक अनुपम सहाय जी करेंगे। समीक्षक, लेखक व फिल्म फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. संजय अनंत विषय प्रवर्तन करेंगे।
अभिनेता मनोज कुमार के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विद्वत जनों की यह रोचक चर्चा 15 जून को भारतीय समयानुसार संध्या 7 बजे से फेसबुक पर सभी के लिए सीधे लाइव प्रसारित होगी। कार्यक्रम में फिल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. पुनीत बिसारिया, सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता व फाउंडेशन के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव भी अपने विचार रखेंगे। संगोष्ठी की पूरी व्यवस्था व प्रसार-प्रचार की व्यवस्था राष्ट्रीय सहसचिव सुनंदा सक्सेना कर रही हैं।