
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष श्री रामबहादुर राय को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा 27 मई को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
18 जून को उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के महानिदेशक श्री सतपाल चौहान द्वारा पद्म भूषण का पदक और प्रशस्ति-पत्र सादर भेंट किए गए। इस गरिमामय अवसर पर गृह मंत्रालय के निदेशक श्री पाण्डेय प्रदीप कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। यह केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि उस जीवन दृष्टि, विचारशीलता और सांस्कृतिक साधना का वंदन है जो श्री राय के व्यक्तित्व में निरंतर जीवंत है।