
भारत की अग्रणी पेट्रोलियम एवं नवरत्न कंपनी इंडियन ऑयल में वार्षिक हिंदी सम्मेलन एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मैथ्यू वर्गीस, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजभाषा हिन्दी की उत्पत्ति विषय पर मैंने अपना व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने सहभागिता की।

