
शनिवार, 5 जुलाई 2025 को पटना स्थित चेतना समिति सभागार में संध्याकाल 5 बजे जीवन के विविध रंगों से प्रेरित काव्यात्मक अनुभूति आधारित आराधना की अभिव्यक्ति को अपनी सादर उपस्थिति से आशीर्वाद देने के लिए अवश्य पधारिएगा 🙏
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक-संगीत विशेषज्ञ आदरणीय डॉ. रंजना झा जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी जिनके कंठ से फूटे लोकस्वर से सभागार की शोभा और आनंद में श्रीवृद्धि होगी। सुधी श्रोतागण की उपस्थिति मेरा मान और मनोबल दोनों बढ़ाएगी।
सादर, आराधना झा श्रीवास्तव।