
‘भारतीय ज्ञान परंपरा में आदि नारी’ विषय पर कार्यक्रम हाइब्रिड मोड से सूर कक्ष, कन्हैयालाल मणिकलाल मुंशी हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ आगरा में 23 जुलाई पाँचवें सत्र में सम्पन्न हुआ।
सत्र के अध्यक्ष महोदय डॉ. खुशीराम शर्मा जी, विशिष्ट अतिथि डॉ. मंजूलता जी, डॉ. देशबंधु जी, डॉ. शिखा श्रीवास्तव जी की उपस्थिति रही। डॉ. केशव कुमार शर्मा जी के सुमधुर-सुदृढ़ संचालन में विश्वविद्यालय के जनसमूह व श्रोतागण से जुड़कर सार्थकता महसूस हुई।
‘भारतीय ज्ञान परंपरा : कल, आज और कल’ इस महत्त्वपूर्ण विषय पर द्वि-साप्ताहिक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, कन्हैयालाल मणिकलाल मुंशी हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ एवं महाराजा अग्रसेन टैक्निकल एजुकेशन सोसायटी दिल्ली के तत्त्वावधान में किया गया।
वक्तव्य नीचे दिए लिंक पर सुना जा सकता है…
https://www.youtube.com/live/_v76TugrsFQ?si=sGzXWu8QSIVEb8q6