साझा संसार फाऊण्डेशन द्वारा प्रथम ‘साझा संसार अन्तरराष्ट्रीय सम्मान–2025, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के कुलाधिपति, विश्व रंग के निदेशक एवं वनमाली सृजनपीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष चौबे को प्रदान किये जाने की घोषणा की गई। श्री संतोष चौबे को वैश्विक स्तर पर हिंदी भाषा, साहित्य, संस्कृति एवं कला के उन्नयन हेतु सर्वोत्तम योगदान के लिए प्रथम ‘साझा संसार अंतरराष्ट्रीय सम्मान–2025’ प्रदान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि नीदरलैंड्स के वरिष्ठ प्रवासी रचनाकार एवं साझा संसार फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. रामा तक्षक की अध्यक्षता में आयोजित साझा संसार फाउंडेशन टीम की ऑनलाइन बैठक में नीदरलैंड्स से विश्वास दुबे, शिवांगी शुक्ला, मनीष पाण्डेय, आशीष कपूर, स्विट्जरलैंड से हर्षिता वाजपेयी, अमेरिका से विनीता तिवारी और भारत से राजेन्द्र शर्मा द्वारा भाग लेते हुए सर्वसम्मति से श्री संतोष चौबे को प्रथम ‘साझा संसार अंतरराष्ट्रीय सम्मान–2025’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »