
नमस्ते
हिंदी दिवस कविता प्रतियोगिता में आपका स्वागत है।
राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता हम पिछले साल से आयोजित कर रहे हैं। वैसे हिंदी दिवस कवि सम्मेलन और कथावाचन प्रतियोगिता कई सालों से चल रही थी।
इस प्रतियोगिता की तीन श्रेणियां हैं । तीनों में प्रथम $100 द्वितीय $75 और तृतीय पुरस्कार $50 दिए जाएँगे।
बच्चे दो से तीन मिनट के कविता पाठ का (स्वरचित नहीं) वीडियो भेज सकते हैं ।
कृपया अपने अपने क्षेत्र से बच्चों को भाग लेने के लिए उत्साहित करें।
हार्दिक धन्यवाद
